सा. का. नि. 225. - विस्फोटक नियमावली, 2008 के नियम 6 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, केंद्र सरकार मुख्य विस्फोटक नियंत्रक की सिफारिश पर निम्नलिखित विस्फोटकों को आयात, निर्यात, परिवहन, विनिर्माण्ा, कब्जे, प्रयोग तथा बिक्री हेतु प्राधिकृत विस्फोटकों के तौर पर घोषित करती है और इस प्रयोजनार्थ, पहले के उद्योग मंत्रालय ( औद्योगिक विकास विभाग) की दिनांक 13 जनवरी की अधिसूचना संख्या सा.का.नि. 40 ( अ) में संशोधन करती है :
31-3-1983 की स्थिति के अनुसार, प्राधिकृत विस्फोटक सूची में ''वर्ग 7 आतिशबाजी प्रभाग 1, आतिशबाजी संघटन'' में प्रभाग 2 के लिए, निम्नलिखित प्रतिस्थापित किया जाएगा, नामत :-
वर्ग 7 | विस्फोटक प्रभाग/उप-प्रभाग | सुरक्षा दुरी श्रेणी |
---|---|---|
(क) घ्वनि उत्सर्जक पटाखे फटने के स्थान से 4 मीटर की दूरी पर ध्वनि स्तर 125 डी बी ( ए1) अथवा डी बी (सी) पी के से अधिक नहीं । | ||
1. खिलौना पिस्तौल के लिए विस्फोटक संघटन वाली बिंदियों से बने अमोर्स जो कैप या टेप स्वरुप में हों, जैसा मुख्य नियंत्रक द्वारा अनुमोदित हो और प्रति 1000 बिंदियों पर 4.5 ग्राम के संघटक से अधिक का अनुपात न हो । | 2/2 | X |
2. एटम बम जो गनपाउडर नाइट्ेट मिश्रण या मात्रा में विस्फोटक संघटन के हों, कागज में लपेटे गए हों और धागे से बंधे हों और जो मुख्य विस्फोटक नियंत्रक द्वारा अनुमोदित आकृति व माप के हों । | 2/2 | |
3. चाइनीज पटाखे 75 मी.मी. लंबाई और 15 मी.मी. व्यास से बडे आकार के कागज के खोल से न बने हुए, जिनमें मुख्य नियंत्रक द्वारा अनुमोदित गनपाउडर नाइट्ेट मिश्रण या कोई विस्फोटक संघटन हो । | 2/1 | X |
4. पटाखे जो मुख्य नियंत्रक द्वारा अनुमोदित की गई बनावट, आकार और भार के हों व जो विस्फोटक संघटक के हों, लेकिन उन्हें गुच्छे या मालाएं बनाने के लिए गुंथा नहीं जाएगा या आपस में जोडा नहीं जाएगा । | 2/2 | X |
5. पाम लीफ पटाखें जो पाम लीफ या कागज से त्रि भुजाकार में बने हों और जिनका आकार, बनावट, डिजाइन एवं मौजूद विस्फोटक की मात्रा मुख्य विस्फोटक नियंत्रक द्वारा किए गए अनुमोदनों के अनुसार हों । | 2/2 | X |
6.पटाखों की लडी चाइनीज पटाखें जो धागे से एक लडी के रुप में गुँथे गए हों और उनकी संख्या इस प्रकार सीमित की गई हो कि एक चाइनीज पटाखे का ध्वनि स्तर जो 125 डीबी (ए1) होता है वह घटकर 5 X लॉग 10 (एन) रह जाए जहां (एन) एक साथ गुँथे चाइनीज पटाखों की संख्या है । | 2/2 | X |
7. संयोजन आतिशबाजी आतिशबाजी की दो या अधिक प्राधिकृत मदों से बनी हों, जिनका ध्वनि-स्तर फटने के स्थान से 4 मीटर की दूरी पर 125 डीबी (ए1) या 145 डीबी (सी) पीके से अधिक न हो । | 2/2 | X |
8.पैराशूट जो कागज या कपडे. के बने हों । फ्लेयर या पे लोड से फिट किएहोंऔरकार्डबोर्डमोर्टार से फायर किए जाएं जो उचित आधार पर मजबूती से फिट किया गया हो । इनमें उठाने व कार्यशील संघटन की सामग्री उतनी मात्रा में होगी जितनी मुख्य नियंत्रक द्वारा अनुमोदित की गई हो । फायर्ड फ्लेयर पे लोड, जमीन पर गिरने से पहले ही बुझ जाएंगे । | 2/2 | X |
9. बिकैट स्टि्प चाइनीज पटाखे जो एक सेफ्टी फ्यूज के साथ आपस में गुंथे हों और ऐसे संघटन व आकार के हों जो सशस्त्र सेनाओं द्वारा अपेक्षित हों एवं मुख्य नियंत्रक द्वारा अनुमोदित हों । | 4 | X |
10. प्रैक्टिस हैंड ग्रिनेड जो विस्फोटक संघटन का हो और सशस्त्र सेनाओं द्वारा अपेक्षित डिजाइन का हो एवं मुख्य नियंत्रक द्वारा अनुमोदित हो । | 4 | X |
11. सॉकेट साउंड सिगनल जो मुख्य नियंत्रक द्वारा अनुमोदित आकार, संघटन और डिजाइन के हों । | 2/2 | X |
(b) रंग और प्रकाश छोड.ने वाले पटाखे % रंग और प्रकाश छोड.ने वाले पटाखे (आतिशबाजी) जिनका ध्वनि स्तर 90 डीबी (ए1) से अधिक न हो । | ||
12. टार्च और पेंसिलें जो मुख्य नियंत्रक द्वारा यथा अनुमोदित कागज टयूब के आकार, माप (जिसका आधा भाग विस्फोटक संघटन से न भरा हो) के हों ) के हों और जिनमें अनुमोदन के अनुसार विस्फोटक संघटन की मात्रा हो और जिसमें फायरिंग छोर का स्पष्ट चिन्ह हों । | 2/2 | X |
13. कोब्रा ऐग अथवा स्नेक पैलेट जो मुख्य नियंत्रक द्वारा यथा अनुमोदित आकार, माप और मात्रा के अनुसार पैलेट के आकार में विस्फोटक संघटन से बने हों । | 2/1 | X |
14. रंगीन माचिसें लकडी/कागज की सलाई से बनी जिनके आधे भाग पर विस्फोटक संघटन की कोंटिंग हो जो 0.8 ग्राम प्रति सलाई से अधिक न हो और मुख्य नियंत्रक द्वारा अनुमोदित किए गए अनुसार हो । | 2/2 | X |
15. संयोजन आतिशबाजी जो दो या दो से अधिक प्रधिकृत आतिशबाजी मदों बनी हो और इस प्रकार की संरचना, आकार और भार की हों, जो मुख्य नियंत्रक द्वारा अनुमोदित हो । | 2/2 | X |
16. डिस्ट्ेस सिगनल रॉकेट जो मुख्य नियंत्रक द्वारा यथा अनुमोदित आकार, संघटन और डिजाइन के हों । | 2/2 | X |
17. फ्लावर पॉट या फाउन्टेन जो कागज और लुगदी के तथा ऐसी आकृती, आकार के एवं ऐसे विस्फोटक संघटन एवं मात्रा के हों जैसा कि मुख्य नियंत्रक द्वारा अनुमोदित किया गया हो । | 2/2 | X |
18. राकेट जो लंबाई में 76 मि.मि. और व्यास में 25 मि.मि. से अधिक न हों, बशर्ते वह धातु का खोल न हो और उसका विस्फोटक संघटन एवं मात्रा मुख्य नियंत्रक द्वारा अनुमोदित किए गए अनुसार हों । | 2/2 | X |
19. रोमन कैंडल जो कागज की टयूब के आकार, माप की बनी हों, व्यास 5 सें.मी. से अधीक न हो और उसमें विस्फोटक संघटन की मात्रा मुख्य नियंत्रक द्वारा अनुमोदित किए गए अनुसार हो । | 2/2 | X |
20. सीटी वाले राकेट जो कागज की टयूब के ऐसे आकार, संरचना,डिजाइन के हों और उनमें विस्फोटक की मात्रा मुख्य नियंत्रक द्वारा अनुमोदित किए गए अनुसार हो । | 2/2 | X |
21.शेल पेपर टयूब का बना हो जिसका व्यास 25 मि.मि. से अधिक न हो और इसकी समुचित उँचाई हो जिसमें मुख्य नियंत्रक द्वारा यथा अनुमोदित मात्रा में उपर उठाने तथा कार्यशील संघटन हो तथा फटने वाले शेलों को जमीन के स्तर से न्यूनतम 40 मीटर की उँचाई तक आकाश में भेजने में सक्षम हो और फटने वाला कचरा जमीन पर गिरने से पूर्व बुझा जाये । | 2/2 | X |
22. साकेट डिस्ट्ेस सिग्नल्स के मुख्य नियंत्रक द्वारा यथा अनुमोदित ऐसे आकार, संरचना तथा डिजाइन । | 2/2 | X |
23. हेंड फ्लेयर्स मुख्य नियंत्रक द्वारा यथा अनुमोदित मात्रा में आकार तथा नापतौल के पेपर अथवा प्लास्टिक टयूब के बने हों तथा इनमें विस्फोटक संघटन निहित हों । हेंड फ्लेयर्स मे फायरिंग सिरे में स्पष्ट मार्किंग के साथ फिट किया हुआ इग्नाइटिंग तंत्र (मेकेनिज्म) होगा । | 2/2 | X |
24. पटाखों (विद्युत पटाखों तथा रंगीन पटाखों सहित) प्रत्येक में एक तार हो जिसमें बेरियम नाइट्ेट, एल्यूमीनियम पाउडर, मैग्नेशियम पाउडर, आयरन फिलिंग, डेक्सट्ीन और गोंद का मिश्रण भरा हो । ऐसे प्रत्येक तार के लिए इस प्रकार की संरचना का कुल भार 22 ग्राम से अधिक नहीं होगा परन्तु यह तब जब कि ऐसे प्रत्येक पटाखें की संरचना इस प्रकार की जाये कि कोई भी गर्म अवशेष पटाखें के चलने के दौरान अथवा उसके पश्चात् उससे अलग न हो । | 2/1 | X |
25. वेरी सिगनल कार्टिरेज (सफेद कार्टिरेज और रंगीन धुऑं) धातु/प्लास्टिक टयूबों का बना हो जिसमें मुख्य नियंत्रक द्वारा यथा अनुमोदित मात्राा में विस्फोटक संघटन निहित होता हो इनमें इग्नाइटर्स फिट होते हैं और इन्हें कठिनाई के समय में समुद्री जहाजों में सिग्नल प्रयोजनों हेतु विशेष रुप से तैयार की गई पिस्तौल से फायर किया जाता है । | 2/2 | X |
26. इलैक्टि्क स्टोन अथवा गोली (पेलेट) ऐसे आकार, नापतौल की गोली के रुप में विस्फोटक मिश्रण का बना हो और मुख्य नियंत्रक द्वारा यथा अनुमोदित पन्नीदार कागज अथवा कागज से लिपटा हुआ हो । | 2/2 | X |
27. सायरन/सीटी (विसल) मुख्य नियंत्रक द्वारा यथा अनुमोदित ऐसे आकार, नापतौल, डिजाइन के पेपर टयूब के बने हों और इनमें विस्फोटक मिश्रण निहित हो । | 2/2 | X |
28. फूलझडियां (सिक्वब्स) मुख्य नियंत्रक द्वारा यथा अनुमोदित आकार, नापतौल, डिजाइन के पेपर टयूब की बनी हों तथा इनमें विस्फोटक मिश्रण तथा मात्रा निहित हो । | 2/2 | X |
29. स्टार मेच काष्ठ/पेपर की बनी हो तथा जिसकी आधी स्टिक पर विस्फोटक मिश्रण की परत हो जिसकी मात्रा 1.0 गा्रम प्रति स्टिक तथा मुख्य विस्फोटक नियंत्रक द्वारा यथा अनुमोदित मात्रा से अधिक नहीं हो । | 2/2 | X |
30. टिमटमाता तारा (टि्वंकलिंग स्टार) सूती धागे की प्लाई का बना हो और मुख्य नियंत्रक द्वारा यथा अनुमोदित पेपर से लिपटा हुआ हो । अविष्कार का कुल भार 25 ग्राम से अधिक नहीं होगा । | 2/2 | X |
31. क्विक मेच सूती धागे की प्लाई से बना हो जिस पर डेक्सट्ीन/ गोंद में गनपाउडर की परत चढ.ी हो और मुख्य नियंत्रक द्वारा यथा अनुमोदित टिश्यू पेपर में लिपटी हो । | 3 | Y |
32. माइक्रो कोर्ड में धागे के करते हुए तन्तुओं के भीतर गनपाउडर की कोर हो और मुख्य नियंत्रक द्वारा यथा अनुमोदित परिधीय रुप से लिपटी हुई सेलोफेन टेप के साथ अथवा बिना इसके गोंद की परत हो । | 3 | X |
33. पहिया (व्हील) अथवा चक्र ऐसे आकार, डिजाइन, नापतौल के हों और जिनमें मुख्य नियंत्रक द्वारा यथा अनुमोदित विस्फोटक मिश्रण निहित हो जो कार्य करते समय विस्फोट नहीं करेगा । | 2/2 | X |
34. लान्स नेटवर्क ऐसे आकार, संरचना, डिजाइन की अनेक पेपर टयूबों का बना हो जिसमें मुख्य नियंत्रक द्वारा यथा अनुमोदित एक विस्फोटक मिश्रण निहित हो और इसे इस तरह के तरीके से रखा जाए कि इनसे विभिन्न नमूने बनाये जा सकें । | 2/2 | X |
नोट :
1- अमोरसेस, रंगीन माचिस तथा स्टार माचिस के अलावा पटाखों में प्रयोग में लाए गए विस्फोटक मिश्रण में कोई क्लोरेट निहित नहीं होगा ।
2- मुख्य नियंत्रक द्वारा यथाअनुमोदित तथा पटाखों में प्रयोग किये गये रसायन मात्राओं के अनुमत्त अधिकतम भार के साथ-साथ अनुपात अथवा संघटन और यह भी कि यह पेट्ोलियम तथा विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पीईएसओ) द्वारा बतायी गई जरुरतों को पूरा करता है, पटाखों के प्रत्येक नग पर मुद्रित किया जायेगा और जहां पर्याप्त स्थान पटाखों पर उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे ब्यौरे बॉक्स के उपर मुद्रित होंगे ।
3- ऐसे पटाखों के मामले में जिन्हें इसके ज्वलन के दौरान हाथ में पकड.ा जाता है, विस्फोटक मिश्रण रहित पटाखों की पर्याप्त सुरक्षित दूरी बनाये रखनी होगी ताकि ज्वलन के दौरान क्षैतिज रुप से पकड.ने पर हाथ पर चिंगारी (स्पार्क) अथवा गर्म अवशेष को गिरने से रोका जा सके ।''
फा.सं.2(17)/2006-विस्फोटक
संजय कृ. थाडे, निदेशक