Please note: This website includes an accessibility system. Press Control-F11 to adjust the website to the visually impaired who are using a screen reader; Press Control-F10 to open an accessibility menu.
Skip to main content

कर्त्तव्य तथा जिम्मेदारी

अग्नि और विस्फोटों से जनजीवन और संपत्ति को आश्वासित करने के लिए गूढ उद्येश्य के साथ, एक संवैधानिक प्राधिकारी होने के रूप में, संगठन को विस्फोटक अधिनियमों के अंतर्गत रचे हुए नियमों के संचालन का भार सौंपा गया है ।

विस्फोटक अधिनियम 1884 :
  • विस्फोटक नियम, 2008
  • गैस सिलेन्डर नियम, 2004
  • स्थिर तथा गतिशील दाबपात्र (अज्वलित) नियम, 1981
  • अमोनियम नाइट्रेट नियम 2012
पेट्रोलियम अधिनियम, 1934 :
  • पेट्रोलियम नियम, 2002
  • कॅलशियम कार्बाईड नियम, 1987
  • चलचित्र फिल्म नियम, 1948

विस्फोटक नियम, 2008 के अंतर्गत जो प्रमुख कार्य हैं वे विस्फोटकों के विनिर्माण के लिए अनुमोदन, अनुज्ञप्ति जारी करना, विस्फोटको का प्राधिकरण, विस्फोटको का भण्डारन विस्फोटकों के आयात/निर्यात, विस्फोटकों का सडकों से परिवहन और विस्फोटकों के बंडल बांधने पॅकेजिंग से जुडे हैं । उपकरणों और मशीनों सहित विभिन्न प्रकार के विस्फोटकों के निर्माण के लिए सुरक्षित प्रणालियों और तरीकों का निर्धारण /निर्माण, रख-रखाव, जमाव और उपयोग के समय विस्फोटकों के सुरक्षित व्यवहार, फोडने के कार्य के लिए उसके भरोसेमंद और प्रभावी होने के प्रति स्वीक`तियां देना तथा नियमित निरीक्षणों द्वारा विस्फोटको की उपरोक्त सभी गतिविधियों पर बारीक निगरानी रखना। जन सुरक्षा और सावधानी के उद्येश्य से अनुपयोगी तथा जब्त किए हुए विस्फोटकों को नष्ट करने की जबाबदारी भी संगठन की है।

अमोनियम नाइट्रेट का दुरूपयोग निवारण हेतु तथा विधि असंगत मंशा वाले अपराधियों को गंभीर सजा देने हेतु, ग`ह मंत्रालय द्वारा भारत के राजपत्र असामान्य भाग-2 धारा-3 उप-धारा (2) दि. 15.12.2008 को एक अधिसूचना संख्या एस.ओ. 2899 (ई) प्रकाशित की । इस अधिसूचना मे अमोनियम नाइट्रेट या उससे संबंधित मिलावट को विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 के अंतर्गत खण्ड बी धारा -2 द्वारा विशेष प्रवर्ग के विस्फोटक पदार्थ घोषित किया गया है।

अत: कोई भी व्यक्ति जिसके पास अम्मोनियम नाईट्रेट या इसका मिश्रण है तथा उसकी विधि असंगत मंशा है तो वह विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 1908 के अधीन अभियोगीता का भागी होगा जिसमे कठोर आजीवन कारावास या कुछ अवधि के लिए कारावास जो 10 साल तक बढ सकती है , साथ ही दण्ड का भी भागी होगा। अपराध में सहकारी भी उसी प्रकार के दण्ड का भागी होगा।

भारत सरकार की अधिसूचना सं.एम-12721, दि. 28 सितम्बर 1938 मे पहली बार गॅस सिलेण्डर नियम प्रकाशित हुए थे जिसमे यह घोषित किया गया कि कोई भी गैस जो मेटल कटेनर मे संपीडित या द्रवित रूप मे अंतर्विष्ट है वह विस्फोटक अधिनियम 1884 के अंतर्गत आती है। स्वंतत्रा के पश्चात गॅस उद्योग मे विकास के मद्येनजर व्यापक पुनरीक्षण के पश्चात उपरोक्त नियम गॅस सिलेण्डर नियम, 1981 द्वारा प्रतिस्थापित किए गए है । अस्सी और नब्बे के दशक मे गैस उद्योग एंव इससे जुडे उद्योगो के कारण महापुंज विस्तार हुआ, जिसका कारण आर्थिक उदारीकरण एंव वैश्वीकरण, एलपीजी का घरेलु एंव औद्योगिक ईंधन के रूप मे इस्तमाल, पर्यावरण संरक्षित आटोमोटिव ईंधन के रूप मे सीएनजी और एलपीजी का परिचय, नई तकनीक, आदि का आगमन जिसके परिणाम स्वरूप संशोधन कर नया गॅस सिलेण्डर नियम, 2004 बनाए गए ।

इन नियमों के अंतर्गत जो प्रमुख कार्य सम्मिलित है, वे है :-

सिलेण्डर, वॉल्स, एलपीजी रेगुलेटरो के विनिर्माण इकाइयो को अनुमोदन प्रदान करना तथा इन उपकरणो का डिजाईन अनुमोदन, गॅस भरण संयंत्र, सीएनजी फयुलिंग स्टेशन्‍स, सिलेण्डर भण्डारन परिसरो तथा सिलेण्डरो/वाल्स के आयात का अनुज्ञप्तिकरण, सिलेण्डर भरण अनुमति, सिलेण्डर परीक्षण केन्द्र, आदि को मान्यता, संगठन सिलेण्डरो, वाल्स, रेगुलेटरो, आदि के मानको के बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। संगठन नियमित रूप से इनकी संपरीक्षा करता है  गॅस प्र‍तिष्ठापनाइन्स्टॉलेशन, भरण संयंत्र, सीएनजी फयुलिंग स्टेशन, सिलेण्डर, वाल्स तथा रेगुलेटर विनिर्माण इकाइयो, आदि जो उपरोक्त नियमो के अंतर्गत अनुमोदित/अनुज्ञप्त है और जो इन नियमो के अनुपालन को सुनिश्चित कर सुरक्षा जाग`रूकता लाना है ।

नियमो के विनियमन तथा सरलीकरण के बारे मे गॅस सिलेण्डर नियम, 2004 की मुख्य विशेषताएँ :-

क. 2500 लि क्षमतावाले स्पेशल कंटेनरो तथा नॉन-मेटालिक मटेरियल से बने कंपोसिट सिलेण्डरों को गॅस सिलेण्डर नियमों के अंतर्गत लाने के लिए इन नियमों की व्याप्ती बढाना।

ख. बिना लायसेंस, भरे हुए सिलेण्डरों को रखने की छूट की सीमा तथा अनुज्ञप्ति प्रदान करना तथा नवीकरण की अवधि बढाना।

ग. भरण संयंत्र के निर्माण, सिलेण्डरो के एक गॅस से दूसरे मे परिवर्तित करना तथा अविषैली अज्वलनशील गॅसो का सूर्यास्त और सूर्योदय के बीच सिलेण्डर-भरण तथा इन सभी के लिए विनिर्देशो तथा प्लान के पूर्वानुमोदन की जरूरतो को पूरा करना।

घ. अनुज्ञप्तीधारक की मृत्यु या स्वामित्व बदलने पर अनुज्ञप्ति के अंतरण/स्थानांतरण की प्रक्रिया का सरलीकरण।

संगठन के कार्य जो इन नियमों के प्रशासन से संबंधित हैं, उनमें सम्मिलित हैं :-

दाब पात्र/फिटिंग की रचना और डिझाइन दबाकर भरी गॅस के जमा करने के अधिष्ठापनों तथा सडकों द्वारा उन गॅसों के परिवहन के प्रति अनुज्ञप्तियों, निर्मित/पात्रको सुधाने और अंतिम परीक्षण और सामयिक परीक्षण के समय के परीक्षण अभिकर्ताओं/सक्षम व्यक्तियों को परीक्षण करने के लिए मान्यता प्रदान करना। अनुज्ञप्तियां प्रदान करने के समय प`ष्ठांकन के लिए स्थानों का निरीक्षण करना और अनुज्ञप्ति प्राप्त स्थानों का नियमित परीक्षण भी विभाग द्वारा किया जाता है ।

संगठन किसी नए परिसर के अनुज्ञप्ति/अनुमोदन के समय परिसरो के सत्यापन/पृष्ठांकन के लिए निरीक्षण तथा सुरक्षा जाँच करता है तथा उपरोक्त कार्यो मे सुरक्षा जाँच का पुनर्विलोकन नियमित परीक्षण, निरीक्षण रिपोर्ट तथा वेसल्स, फेब्रीकेटर्स और प्रमाणन एजन्सी का निष्पादन करता है। नाईट्रोसेलुलोज आधारित फिल्मस कई सालों से सुरक्षा फिल्मस पॉलीस्टर द्वारा प्रतिस्थापित की गई है। यह नियम अनावश्यक अतिरिक्त हो गए है तथा हटाने का सुझाव दिया गया है।

एसिटिलीन जब द्रव्य हो या दबाव में हो या वायु या आक्सीन के साथ मिश्रण में हो, वह अति विस्फोटक होती है । अत: एसिटिलीन की निर्मिति और जेनेरेटर की मान्यता इस अधिसूचना में समाविष्ट है। एसिटिलीन जेनेरेटर का प्रकार तथा एसिटिलीन उपकरण की स्वीकृति विभाग द्वारा प्रदान की जाती है। निर्माता के स्थान पर जेनेरेटरों के ट्रायल रन लिए जाते हैं, उसके संपादन का मूल्याकंन करने तथा प्रत्येक जेनेरेटर की योग्यता का निर्धारण अनुज्ञप्तियों के पृष्ठांकन के समय विभाग द्वारा किया जाता हैं, साथ ही साथ कार्यरत डी.ए.फिलिंग उपकरणों के नियमित निरीक्षणों में भी ।

अधिनियम और नियमों के अंतर्गत पेट्रोलियम को हायड्रोकार्बन द्रव्य या हायड्रोकार्बन द्रव्य का मिश्रण और हायड्रोकार्बन द्रव्य मिले हुए किसी ज्वलनशील मिश्रण से परिभाषित किया गया है । इन नियमों के प्रशासन संबंधी कार्यों में समाविष्ट हैं, रिफाईनरियों, पेट्रोकेमिकल्स, तेल और गॅस निर्मिति उपकरण, पेट्रोल का जलमार्ग, भूमिमार्ग व पाइपलाईनों द्वारा स्थानांतरण, ऐसे स्थानों पर जहां खतरनाक गॅस भरी हों वहां उपयोग में लाए जाने वाले फलेमप्रुफ और अन्य सुरक्षा उपकरणों का प्रावधांन और जमा करने वाले प्रतिष्ठानों का अनुज्ञप्तिकरण करना और सडकों द्वारा स्थानांतरण करने टैंक-ट्रकों की अनुमति और जल-मार्ग से वाहनों/जहाजों को जो पेट्रोलियम ले जाते है गॅस फ्री का सर्टिफिकेट प्रदान करना, बंदरगाह के प्रवेश के समय या मनुष्य के प्रवेश के समय या कार्य करते समय।

कॅलशियम कार्बाईड को ज्वलनशील पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत एक ज्वलनशील पदार्थ घोषित किया गया है और उसके लिए पेट्रोलियम अधिनियम लागू किया गया है। कॅलशियम कार्बाईड नमी के साथ जुडकर एसिटिलीन गॅस निर्मित करती है, जिसकी विस्फोटक सीमांए अति विस्तृत है। इन नियमों द्वारा संगठन को कॅलशियम कार्बाईड को भरने के पात्रों को स्वीकृति देने तथा कॅलशियम कार्बाईड के रख-रखाव के लिए अनुज्ञप्तियां देने का कार्यभार सौंपा गया है।

चलचित्र फिल्मों, जिनमें नाइट्रो-सेलुलोज आधार रहता है, उनका रख-रखाव और स्थानांतरण बडे पैमाने में अग्नि बाधा उपस्थित करते हैं। अत: इन नियमों के अंतर्गत ऐसी फिल्मों के रख-रखाव और स्थानांतरण का संचालन है और रख-रखाव के परिसरों का अनुज्ञप्तिकरण इस संगठन द्वारा किया जाता है। 

विस्फोटकों पेट्रोलियम, कार्बाईड कॅलशियम, गॅस सिलिंडर्स, प्रेशर वेसल्स और अन्य खतरनाक वस्तुओं में पूर्ण तकनीकी दक्षता तथा संबंधित सुरक्षा के पहलुओं के साथ, विभाग एक परामर्शकारी संस्था का कार्य करता है, न केवल उद्योग के लिए वरन सरकारी तथा बंदरगाहों, रेल मार्गो, भूमि वाहनों, वातावरण और प्रदूषण नियंत्रण और रक्षा-संगठनों के समान अर्ध-सरकारी संस्थाओं के लिए भी । विभाग बंदरगाहों के उप-नियम, इंडियन रेड टैरिु और खतरनाक वस्तुओं के रेल-मार्ग, भूमि-मार्ग, जल-मार्ग और वायु-मार्ग संबंधित परीवहन के विनियमनों के निर्धारण में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करता है। विभगा आरडीएसओ को विस्फोटक वॅगनों तथा पेट्रोलियम और एलपीजी टँक वॅगनों की रचना करने में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करता है। विस्फोटकों और पेट्रोलियम का आयात व निर्यात के मामले में भू-मार्ग और जल-मार्ग से सुरक्षित स्थानांतरण भी विभाग द्वारा संचालित होता है।

 

पर्यावरण के मंत्रालय द्वारा निर्मित केन्द्रीय संग्रमण वर्ग के मुख्य विस्फोटक नियंत्रक एक मेंबर हैं और प्रांतीय स्तर तथा जिला स्तर पर संक्रमण प्रबंधक वर्गों में दूसरे अधिकारी भी प्रतिनि‍धित्व करते है।